लैब जांच में गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरा पथमेड़ा ब्रांड घी
(जी.एन.एस) ता 02 जयपुर पथमेड़ा ब्रांड के गाय के देशी घी की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों पर विराम लग गया है। लैब जांच के दौरान पथमेड़ा ब्रांड देशी घी जांच में मानकों पर खरा पाया गया है। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार कंपनी, डीलर, सुपरस्टाॅकिस्ट के यहां से जांच के लिए नमूने गुणवत्ता की कसौटी पर केवल खरे उतरे है, बल्कि मानकों पर पाए गए है। इसमें किसी तरह