राम रहीम के बेटे जसमीत और हनीप्रीत में तकरार का कारण थी किंगजी फैक्ट्री
(जी.एन.एस) ता. 02 सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के बेटे जसमीत व हनीप्रीत के बीच तकरार की वजह किंगजी फैक्ट्री रही। इस फैक्ट्री में जसमीत की दखलंदाजी थी और किंगजी के प्रोडेक्ट्स को 2015 में हनीप्रीत ने अपने रुतबे का प्रयोग कर एमएसजी फूड में बदलवा दिया और एमएसजी ने बड़े स्तर पर अलग-अलग प्रोडक्ट लांच किए। डेरा सच्चा सौदा की ओर से 1999 में किंगजी नाम से