पीएसजी और बायर्न म्यूनिख ने बनाई चैंपियंस लीग के अंतिम-16 में जगह
(जी.एन.एस) ता. 02 लेविन कुरजावा की शानदार हैट्रिक की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की टीम ने चैंपियंस लीग फुटबॉल में एंडेरलेश क्लब को 5-0 से रौंदकर अंतिम-16 में जगह बनाई, जबकि बायर्न म्यूनिख भी सेल्टिक को 2-1 से हराकर नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने में सफल रहा। बार्सिलोना ने ग्रुप ‘डी’ मैच में ओलिंपियाकोस के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला। न तो मेसी और न ही सुआरेज कमाल दिखा