पिता की सोच ने बदल दिया वंडर गर्ल जान्ह्वी का पूरा जीवन
(जी.एन.एस) ता. 02 झज्जर महज 13 वर्ष की उम्र में मोटिवेशनल स्पीकर बन चुकी जान्हवी पंवार का मानना है कि वह जो भी हैं अपने पिता की सोच की वजह से। उसके पिता की सोच थी, छोटा बच्चा ज्यादा सीख सकता है और बड़ा कम। इसी सोच ने जान्हवी का जीवन ही बदल दिया। जान्हवी ने उदाहरण दिया। नर्सरी से लेकर दस जमा दो कक्षा तक बच्चे का बैग बड़ा