साल के समापन पर नं.1 रहेंगे राफेल नडाल, रचा इतिहास
(जी.एन.एस) ता. 02 स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल का साल 2017 के समापन पर एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) रैंकिंग में नंबर वन बने रहना तय हो गया है। वे चौथी बार यह कमाल करेंगे। इससे पहले वर्ष 2008, 2010 व 2013 में वे यह कमाल कर चुके हैं। 31 वर्षीय नडाल ने यहां जारी पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट के दूसरे दौर में कोरिया को ह्योंग चुंग को 7-5, 6-3 से