लखनऊ:महापुरुषों की प्रतिमा तोड़ने वाले कायर – प्रियंका गांधी
(जीएनएस) लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महात्मा गांधी और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने वाली घटनाओं को महापुरुषों का अपमान करार दिया है। उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग कायर होते हैं। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा।