मुंबई के बाद पुणे में राजठाकरे के लोगों की गुंडागर्दी, पूछ पूछकर मारा
एमएनएस का फेरीवालों के के ख़िलाफ मुंबई के बाद पुणे में भी गुंडागर्दी शुरू हो गया है। एमएनएस के 40 से जादा कार्यकर्ताओं ने प्रमुख सड़कों पर घूमकर फेरिवालों के गाड़ियों की तोड़फोड़ की-सामान सड़कों पर फेंक दिया। एमएनएस की इस गुंडागर्दी को पुलिस रोकने में पूरी तरह नाकाम रही। फेरीवालों के मुद्दे पर एमएनएस ने मुंबई के बाद अब पुणे में भी हंगामा शुरू किया। पुणे में अलग अलग