चोपन /सोनभद्र :ट्रेन में मिला बुजुर्ग महिला का शव पुलिस जांच में जुटी
चोपन /सोनभद्र – रविवार की अल सुबह इलाहाबाद से चलकर चोपन तक आने वाली सीसीएम पैसेंजर की एक बोगी में लगभग 60 की एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव पड़े होने की सुचना जी आर पी पुलिस को दी गई सुचना मिलते ही तत्काल जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया काफी खोजबीन करने के बाद भी महिला के साथ कोई नहीं मिला मृतका के