एशियाई बाजारों में मिलाजुला करोबार, SGX NIFTY में कमजोरी
(जी.एन.एस) ता. 16 न्यूयॉर्क एशिया में मिलाजुला करोबार हो रहा है। जापान का बाजार आज बंद है उधर SGX NIFTY में कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं, ट्रेड डील पर पॉजिटिव संकेतों के बीच अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे, डाओ में लगातार 8वें दिन तेजी देखने को मिली थी। जापान का बाजार निक्केई आज बंद है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 99 अंक यानि 0.89 फीसदी की कमजोरी के साथ