वडोदरा : महिला पुलिसकर्मी को भरना पड़ा 1000 रुपए का जुर्माना
(जी.एन.एस) ता. 16 वडोदरा वडोदरा. गुजरात में 16 सितम्बर से नया यातायात नियम लागू हो गया है। इस दौरान सोमवार को कई पुलिसकर्मियों को भी यातायात नियमों को तोड़ने के एवज में जुर्माना भरना पड़ा। समा में एक महिला पुलसकर्मी को 1000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा। वडोदरा शहर के समा पुलिस स्टेशन की महिला एलआरडी सायमा बलोच समा इलाके से गुजर रही थी। उसे ट्रेफिक पुलिस ने रोका। उसकी