शक्तिनगर (सोनभद्र) :छात्रों का उत्साहवर्द्धन व मार्गदर्शन के लिए समारोह हुआ सम्पन्न
शक्तिनगर (सोनभद्र) : डीएवी स्कूल खड़िया में सोमवार को छात्रों का उत्साहवर्द्धन व मार्गदर्शन के लिए समारोह हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि एनसीएल के निदेशक गुणाधर पांडेय, महाप्रबंधक खड़िया एएन पांडेय, प्रोजेक्ट आफिसर सईद गौरी समेत अन्य विभाग प्रमुखों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने डा. एपीजे कलाम आजाद के जरिए प्रेरणा स्त्रोत पुरुषों के कृतियों को छात्रों से अवगत कराया। कहा कि जीवन में सफलता के लिए आत्मविश्वास,