लखनऊ:मजीठिया वेजबोर्ड की सेवा-शर्तो एवं सिफारिशों को लागू करने में कोताही बदर्शत नहीं-स्वामी प्रसाद मौर्य
(जीएनएस) लखनऊ। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने समस्त अपर व उपश्रमायुक्त को निर्देशित किया है कि पत्रकारों व गैर पत्रकारों के औद्योगिक विवादों एवं क्लेम वादों का निस्तारण माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में मजीठिया वेजबोर्ड की सेवा-शर्तो एवं सिफारिशों के आधार पर तत्काल किया जाये। इसमें किसी प्रकार की कोताही बदर्शत नहीं कि जायेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट