रक्षामंत्री स्कॉर्पीन सबमरीन INS खांदेरी समेत नौसेना के 3 परियोजनाओं को करेंगे लांच
(जी.एन.एस) ता. 17 नई दिल्ली रक्षामंत्री राजनाथ सिंह स्कॉर्पीन सबमरीन INS खांदेरी, पहला P-17A वॉरशिप नीलगिरी और एयरक्राफ्ट कार्टियर ड्राइडॉक समेत नौसेना के तीन परियोजनाओं को लांच करेंगे। ये महत्वपूर्ण लांचिंग समारोह मुंबई में 28 सितंबर को किया जाएगा। INS खांदेरी फ्रांस ऑरिजन की स्कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी डीजल-इलेक्ट्रिक सबमरीन है। सबमरीन का नाम मराठा बलों के द्वीपीय किले के नाम पर दिया गया है। इसकी 17वीं सदी के अंत