ट्रेनों में ही रिसाइकल हो जाएंगी प्लास्टिक की बोतल, लगेगी ‘बॉटल क्रशिंग मशीन’
(जी.एन.एस) ता. 20 अंबाला अब ट्रेनों में ही प्लास्टिक की बोतल रिसाइकल हो जाएंगी। रेलवे ने देश की पैनट्री से लैस सभी ट्रेनों में बॉटल क्रशिंग मशीन लगाने की योजना बनाई है और इसकी शुरूआत वैस्टर्न रेलवे की एक ट्रेन में जल्द ही शुरू होने वानी है। रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर इस संबंध में जानकारी दी है। ट्रेन में एल.एच.बी. पैनट्री कार इंस्टॉल की गई है। इसके अलावा रेलवे