हरदोई:औषधियां पादप वाटिका का शुभारम्भ एलोवेरा पौध का रोपण से किया गया
(जीएनएस) हरदोई । मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया है कि उप निदेशक, कृषि कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रथम एवं भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा उक्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यावधिक प्रगति की जानकारी ली गयी तथा कृषि इनपुटस (फटिलाईजर एवं अन्य) की क्वालिटी कन्ट्रोल पर विशेष ध्यान दिये जाने तथा व्यावसायिक खेती को ग्रुप फार्मिग के पैटर्न पर कराये जाने तथा