चैक पर फर्जी हस्ताक्षर कर मुनीम ने निकाले 69 लाख
(जी.एन.एस) ता. 21 तरावड़ी नडाना रोड पर स्थित एक मिल मालिक के फर्जी हस्ताक्षर करके मुनीम द्वारा 69 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामना आया है। जानकारी के अनुसार जिस मिल मालिक के पास संजीव नामक व्यक्ति मुनीम का काम करता था, उस मिल मालिक को कुछ दिन पहले जब शक होने लगा तो उसने मुनीम को मिल से हटाने का फरमान सुनाया। उक्त मुनीम ने पंजाब नैशनल