कैजुअल लुक में दिखीं आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव
(जी.एन.एस) ता. 21 मुंबई बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की पत्नी किरण राव को हाल ही में बांद्र के किचन गार्डन के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान आमिर की 45 की स्क्रीनराइटर पत्नी लाइट ब्राउन कलर के स्लीव्लेस टॉप के साथ ब्लैक लूज लोअर पहने हुए में नजर आईं। कैजुअल कपड़ों के साथ नो मेकअप लुक और चश्मा लगाए हुए उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए।