बिजली कम्पनिया और सरकार अपना फायदा छोड़े तो बिजली दरें हो जाएगी आधी
उपभोक्ता परिषद का दावा लखनऊ। प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की दरों में व्यापक बढ़ोत्तरी की मार जहां घरेलू ग्रामीण किसान सभी झेल रहे है, वहीं शहरी क्षेत्र के वाणिज्यिक विद्युत उपभोक्ता यानि कि दुकानदार भी मन्दी के दौर में व्यापक बिजली दर बढ़ोत्तरी से काफी आहत हैं। अगर सरकार चाहे उपभोक्ता परिषद् द्वारा बताए गये ठोस उपाय से तुरंत बढ़ी बिजलीदर में 50 प्रतिशत की कमी कर प्रदेश की जनता