बंद हुई UK की 178 साल पुरानी ट्रेवल कंपनी ‘थॉमस कुक’
(जी.एन.एस) ता. 23 लंडन दुनिया की सबसे बड़ी ट्रेवल कंपनियों में शुमार थॉमस कुक रविवार रात को बंद हो गई है। थॉमस कूक दुनिया की सबसे पुरानी ट्रेवल कंपनी थी। 178 साल पुरानी ब्रिटिश टूर ऑपरेटर लंबे समय से फंड की कमी से जूझ रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा, ‘कंपनी को बंद करने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था।’ यूके की