Home देश युपी रेणुकूट:हिण्डाल्को रेणुकूट की चार क्वालिटी सर्किल टीमों ने वाराणसी कन्वेंशन में जीता...
रेणुकूट:हिण्डाल्को रेणुकूट की चार क्वालिटी सर्किल टीमों ने वाराणसी कन्वेंशन में जीता ‘गोल्ड’
रेणुकूट। ‘क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इण्डिया’ द्वारा 22 सितम्बर को वाराणसी में आयोजित सातवें ‘वाराणसी सेंटर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट-2019’ में हिण्डाल्को, रेणुकूट से चार क्वालिटी सर्किल टीमों ने प्रतिभाग कर कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड जीत कर संस्थान का नाम रोशन किया और साथ ही आगामी दिसम्बर माह में होने वाले राष्ट्रीय कन्वेंशन के लिए अर्हता प्राप्त कर ली। इस बार हुए कन्वेंशन की थीम-‘क्वालिटी कॉन्सेप्ट फॉर कल्चरल ब्रेकथ्रो’ रखी