निसान के पूर्व CEO को भत्तों की जानकारी छिपाने के मामले में 7 करोड़ का जुर्माना
(जी.एन.एस) ता. 24 वॉशिंगटन ऑटो कंपनी निसान के पूर्व सीईओ कार्लोस घोन (65) वेतन-भत्तों की जानकारी छिपाने के मामले में अमेरिकी रेग्युलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) से एग्रीमेंट के तहत 10 लाख डॉलर (7.1 करोड़ रुपए) का जुर्माना चुकाएंगे। घोन 10 साल तक किसी पब्लिक कंपनी में अधिकारी या निदेशक भी नहीं बन पाएंगे। सेटलमेंट के तहत निसान कंपनी भी 1.5 करोड़ डॉलर (106.5 करोड़ रुपए) चुकाएगी। एसईसी ने