गुजरात में फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का खुलासा, छह छात्र गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 24 अहमदाबाद यूपी और बिहार के विश्वविद्यालयों से स्नातक की फर्जी डिग्री प्राप्त कर गुजरात से लंदन भेजने की कबूतर बाजी के षड्यंत्र का पर्दाफाश कर एयरपोर्ट इमीग्रेशन विभाग ने छह छात्रों को पकड़ा है। इन युवकों ने 56 हजार रुपये में जाली डिग्री प्राप्त की थी। इस प्रकार की जालसाजी में गुजरात के एजेंटों की मिली भगत हैं। जो लाखो रुपये लेकर लंदन में अवैध घुसपैठ करवाते