फर्रुखाबाद:पट्टे पर कब्जा दिलाने के लिए लेखपाल पर 10 हजार मांगने का आरोप
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। नसबंदी कराने के बाद महिला को मिले पट्टे पर कब्जा दिलाने के लिए लेखपाल ने 10 हजार की सुबिधा शुल्क की डिमांड की। जिसकी एसडीएम से शिकायत की गयी। एसडीएम ने जाँच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया। तहसील कायमगंज क्षेत्र के ग्राम सिलसण्डा निवासी वृद्ध महिला नारायण देवी पत्नी दिवारी लाल ने सन 1993 में परिवार नियोजन के तहत नसबंदी कराई थी जिसमें वृद्ध महिला को दो