मोदी का महागठबंधन पर तंज- बिना उद्देश्य के सिर्फ लोभ-लाभ से संचालित जमावड़े का बिखरना तय
(जी.एन.एस) ता. 27 पटना बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर महागठबंधन पर करारा तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि जो जमावड़ा बिना किसी बड़े उद्देश्य के सिर्फ व्यक्तिगत द्वेष या लोभ-लाभ से संचालित होता है, उसका बिखरना तय है। सुशील मोदी ने लिखा कि विधानसभा की मात्र पांच सीटों के लिए वे पांच दल आपस में लड़ रहे हैं, जो एकजुटता का दिखावा करते हुए मात्र चार महीने