सुलतानपुर: भारी बारिश के प्रकोप से लगभग 8 से 10 लोगों की मौत,दर्जनों मकान ढहे
(जीएनएस) सुलतानपुर। लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सरकार की आवास योजनाओं पर से भारी बारिश के बाद धूल हटी और सामने आया गरीबों का उजड़ा हुआ आशियाना । बड़े बड़े दावों और जुमले बाजी के अलावा गरीब जनता को क्या मिला है। एक दो योजनाएं सरकार ने दान समझ कर दिया भी है तो इन योजनाओं पर कुछ प्रधान व ब्लॉक स्तर के विभागीय कर्मचारियों ने पात्र