महाकालेश्वर मंदिर में दीपदान से साकार हुआ विहंगम दृश्य
(जी.एन.एस) ता 04 देहरादून कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा के मौके पर ऋषिपर्णा घाट (तुलतुलिया) स्थित महाकालेश्वर महादेव मंदिर (महाकाल) में देव दीपावली मनाई गई। देशी घी के 1100 दीपक जलाकर मंदिर में दीपदान किया गया तो विहंगम दृश्य साकार हुआ। यह मंदिर रिस्पना नदी के उद्गम स्थल के समीप है। मंदिर की प्रबंध समिति ने विश्व शांति और देश-प्रदेश की तरक्की के लिए प्रार्थना भी की। पहले महात्म्य कथा और फिर