स्वर्गारोहणी ट्रैक से एकत्र किया 12 क्विंटल कूड़ा
(जी.एन.एस) ता 04 गोपेश्वर हिमालय को स्वच्छ रखने की मुहिम के तहत ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन) और आइएमएफ (इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन) के संयुक्त दल ने बदरीनाथ-माणा सतोपंथ-स्वर्गारोहिणी रूट पर अभियान चलाकर 12 क्विंटल कूड़ा एकत्र किया। इस कूड़े को निस्तारण के लिए जोशीमठ लाया गया है। दल के आठ सदस्यों ने दस श्रमिकों के साथ दो सप्ताह तक स्वर्गारोहणी पैदल ट्रैक पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान दल