Home देश झारखंड काíतक पूíणमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब

काíतक पूíणमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब

160
0
(जी.एन.एस) ता. 04 दुमका बासुकीनाथ में काíतक पूíणमा पर शनिवार की सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ से पूरी नगरी शिवमय हो गयी। दो बजे रात से ही हजारों की संख्या में भक्तों ने शिवगंगा में स्नान करने के उपरांत भोलेनाथ के पूजन के लिए मंदिर प्रांगण में जमा होने लगे थे। अधिकांश भक्तों ने शिवगंगा घाट से लेकर भोलेनाथ एवं माता पार्वती के चौखट तक दंडवत दिया। इस अवसर
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field