धूमधाम से मना भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक सामा-चकेवा पर्व
(जी.एन.एस) ता. 04 धनबाद भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक सामा-चकेवा पर्व मिथिलांचलवासियों ने जिला परिषद मैदान में धूमधाम से मनाया। शाम से ही मैदान में महिलाएं डाला लेकर जुटने लगीं और पारंपरिक गीतों का दौर शुरू हो गया। महिलाओं ने बुराई के प्रतीक चुगला को जलाया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर देर रात तक चला। सहरसा जिले के महिषी और बनगांव से आए कलाकार के साथ स्थानीय कलाकारों