कपालमोचन से बठिंडा लौट रही श्रद्धालुओं की बस पलटी, चार की मौत
(जी.एन.एस) ता. 04 भटिंडा यमुनानगर में कपालमोचन से पूर्णिमा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। दर्जन भर से ज्यादा श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है। चालीस सीटों वाली बस में 60 से 70 श्रद्धालु थे। इनमें काफी संख्या में छत पर भी बैठे थे। बिलासपुर से दो किमी पहले चगनौली के पास बाइक से टक्कर के बाद आटो