12 प्रमुख बंदरगाहों से माल ढुलाई चालू वित्त वर्ष की अवधि बढ़कर 34.84 करोड़ टन रही
(जी.एन.एस) ता. 06 नई दिल्ही देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों से माल ढुलाई चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में मामूली 1.48 प्रतिशत बढ़कर 34.84 करोड़ टन रही। भारतीय बंदरगाह संघ (आईपीए) के आंकड़ों के मुताबिक, इस बढ़ोतरी की वजह कोकिंग कोल, उर्वरक और लौह अयस्क की ढुलाई में बढ़ोतरी है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इन बंदरगाहों से माल ढुलाई 34.33 करोड़ टन थी। आईपीए के ताजा