धू-धू कर जल गया रावण, शहर में 2 जगहों पर दशहरे का आयोजन
(जी.एन.एस) ता. 09 साम्बा साम्बा शहर में मंगलवार धुमधाम के साथ दशहरा मनाया गया और इसके लिए पर 2 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ और रावण को आग के हवाले किया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा का एक कार्यक्रम शहर की ठलोरा मंडी की तरफ से किया गया, जिसमें दोपहर के समय सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली गई और उसके बाद एक विशाल झांकी के रूप में