घर में दबिश देने गए दारोगा ने गर्भवती के पेट पर मारी लात, हुआ गर्भपात
(जी.एन.एस) ता 06 संभल संभल के नखासा थाना क्षेत्र के गांव मिलक शाहपुर चामरान में दबिश देने गए दारोगा ने गर्भवती के पेट पर लात मार दी। आरोप है कि इससे उसका गर्भपात हो गया। साथ ही दारोगा ने घर में तोड़फोड़ भी की। जबकि दारोगा ने आरोपों को झूठा बताया है। गांव मिलक शाहपुर चामरान निवासी मान सिंह का बेटा कुंवरपाल 21 अक्टूबर को युवती को भगाकर ले गया