सोनभद्र :श्रद्धांजलि देने पहुंचे सदर विधायक एवं ओबरा विधायक
रेणुकूट , सोनभद्र l गत दिनों हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रेणुकूट शिव प्रताप सिंह की हाई प्रोफाइल हत्याकांड के 10 दिन बीत जाने के पश्चात आज दोपहर में सोनभद्र सदर विधायक भूपेश चौबे एवं ओबरा विधायक संजीव गौर और काफी संख्या में भाजपाई दिवंगत जनप्रिय नेता के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं परिवारजनों से मिलकर दुख की इस बेला में उन्हें ढांढस बंधाया l इस अवसर