बांदा:धोखाधड़ी में बैंक प्रबंधक सहित तीन पर रिपोर्ट
( जीएनएस) बांदा। जमीन के अभिलेखों में जालसाजी करने के मामले में अदालत के आदेश पर शाखा प्रबंधक सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। तिंदवारी थाना क्षेत्र के भुजरख गांव निवासी अनुसूचित जाति की सोनल देवी पत्नी रामबिहारी ने ओंकार उर्फ ओमकार पुत्र चंद्रपाल (मिरगहनी) से 2,92,000 रुपये में जमीन खरीदी थी। आरोप था कि विक्रेता ओंकार ने तिंदवारी इलाहाबाद बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक आरसी कूपर