सोनभद्र :मंदी की मार से जीएसटी ने पेंट बाजार को मिली राहत
सोनभद्र : मंदी की मार झेल रही अर्थव्यवस्था में पेंट पर जीएसटी की दर में कमी ने जबर्दस्त राहत दी है। अभी तक 28 फीसद की दर से लगने वाली जीएसटी अब 18 फीसद हो गई है। सरकार के इस निर्णय से ग्राहकों को कम पैसा खर्च कर अपने मकानों को खूबसूरत करने का मौका मिल गया है। एक प्रकार से दीपावली पर यह दर एक तोहफा ही है। इससे