उपभोक्ताओं को मुआवजा देने में अब नही होगी मनमानी
नियामक आयोग ने मांगा सुझाव लखनऊ। उ.प्र.विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं जैसे ब्रेक डाउन, केबिल फाल्ट, ट्रांसफार्मर, नया कनेक्शन, मीटर रीडिंग, लोड घटना बढ़ाना व अन्य मामले जिनके लिये विद्युत वितरण संहिता 2005 में एक नियत समय तय है। उसके बावजूद भी विद्युत उपभोक्ताओं को तय समय में सेवायें नहीं दी जाती। अब विद्युत नियामक आयोग उपभोक्ता हित में काफी शक्ति के मूड में है,