पीए ने ही हड़प लिए आप सांसद के 33 लाख, चार माह बाद हुआ केस दर्ज
(जी.एन.एस) ता 06 फरीदकोट आम आदमी पार्टी के सांसद प्रो. साधु सिंह के पीए ने ही सांसद के दिल्ली में एक बैंक खाते से 33 लाख रुपये हड़प लिए। सांसद की शिकायत पर सोमवार को फरीदकोट पुलिस ने आरोपी पीए गुरसेवक सिंह निवासी अम्मीवाला (मोगा) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सांसद साधु सिंह ने जून 2017 में पुलिस से शिकायत की थी कि उन्होंने गुरसेवक को 2014 में