मैक्स विमान संकटः बोइंग ने CEO डेनिस मुइलेनबर्ग को चेयरमैन पद से हटाया
(जी.एन.एस) ता. 12 न्यूयॉर्क मैक्स 737 विमान संकट के बीच बोइंग ने शुक्रवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और चेयरमैन पद को अलग-अलग कर दिया। इस बदलाव के तहत, डेनिस मुइलेनबर्ग कंपनी के सीईओ बने रहेंगे लेकिन चेयरमैन का पद छोड़ देंगे। कंपनी ने कहा कि दोनों भूमिकाओं को अलग करने से मुइलेनबर्ग अब पूरी तरह से कंपनी के दैनिक परिचालन पर ध्यान दे पाएंगे। बोइंग ने बयान में कहा,