रेवाड़ी जिले के 14 गांवों में नालियों के दूषित पानी को खेती योग्य बनाया जाएगा
(जी.एन.एस) ता 06 चण्डीगढ़ हरियाणा के पंचायती राज विभाग द्वारा पहले चरण में रेवाड़ी जिले के 14 गांवों नामत: खुशपुरा, रसूूली, गाजी गोपालपुर, खिजूरी, इब्राहिमपुर, बास, बिसौवा, ठोठवाल, खडग़वास, छुरियावास, जाटूवास, आकेड़ा, कापड़ीवास व बैरियावास गांवों में दूषित पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सींचेवाल मॉडल लगा कर इन गांवों में बहने वाले नालियों के दूषित पानी को खेती योग्य बनाया जाएगा। इन गांवों में भरने वाले दूषित