CG: सिमी के आतंकी केमिकल अली ने खोले कई राज, NIA कोर्ट में पेशी
(जी.एन.एस) ता. 14 रायपुर छत्तीसगढ़ की पुलिस ने सिमी (स्टूडेंट ऑफ इस्लामिक मूवमेंट इंडिया) के आतंकी केमिकल अली से दो दिनों तक पूछताछ की है। इस दौरान केमिकल अली उर्फ अजरुदीन उर्फ अज़हर ने कई चौकाने वाले खुलासे पुलिस के सामने किए हैं। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज पुलिस कैमिकल अली को एनआईए कोर्ट बिलासपुर में पेश करेगी। इसके लिए रायपुर पुलिस की टीम बिलासपुर के लिए