फर्रुखाबाद:सहकारी उपभोक्ता भंडार में लगाया नकब, तिजोरी तोड़ने का प्रयास
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। बीती रात चोरों नें सहकारी उपभोक्ता भंडार की दीवार में नकब लगाकर उसमे रखी तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस सीओ सिटी के नेतृत्व में पंहुची। लेकिन कोई आरोपी हाथ नही लग सका। पुलिस लाठी पटक कर लौट गयी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रेटगंज स्थित केन्द्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार का कार्यालय है। बीती रात चोरों नें उसकी दीबार में नकब