एक्साइज विभाग ने ट्रक से 16 पशु किए बरामद, तस्कर गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 18 कठुआ जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वारा पर स्थित टोल पोस्ट लखनपुर के कर्मचारियों द्वारा एक बार पुन पशु तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करने में सफलता प्राप्त की गई है। इसके साथ ही एक्साइज विभाग द्वारा 16 पशुओं को बचा लिया गया है। ट्रक नं जे.के.-02 ए.आर.-1385 को टोल पोस्ट लखनपुर के कर्मयों ने जांच के लिए रोका। उसके कागजातों के अनुसार इस वाहन में सीमेंट