बांदा:सरकारी बजट के संरक्षण वाली गोशालाओं में 11 गायों की मौत, प्रशासन मौन
(जीएनएस) बांदा। अन्ना मवेशी सिर्फ सड़कों पर ही नहीं जान गंवा रहे। करोड़ों रुपये के सरकारी खर्च से चल रहे अस्थायी गोवंश स्थलों में भी तड़प-तड़प कर इनकी मौत हो रही है। पशुपालन विभाग के ताजा आंकड़े इसके गवाह हैं। सरकारी बजट से चल रहे चित्रकूटधाम मंडल के स्थायी और अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों में साढ़े तीन माह में 11 मवेशियों की मौत हुई है। इस अवधि में पशु आश्रय