बजरी के बादशाह नडाल सिसका प्रेलो से करेंगे शादी
(जी.एन.एस) ता. 19 स्पेन स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और क्ले कोर्ट के बादशाह कहे जाने वाले राफेल नडाल शनिवार को अपनी बचपन की दोस्त सिसका प्रेलो के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नडाल और सिसका माजरेका के ला फोर्टालेजा में शादी करेंगे, जहां इसी साल की शुरुआत में गैरेथ बेल की शादी हुई थी। सिसका का असली नाम मारिया फ्रांसिस्का पेरेलो है।