गुप्ता बंधुओं का US, UK तथा सऊदी में रखा पैसा जब्त करेंगे दक्षिण अफ्रीकी अधिकारी
(जी.एन.एस) ता. 21 जोहानिसबर्ग दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों ने भारतीय मूल के गुप्ता बंधुओं के अरबों रेंड (दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा) की धनराशि को जब्त करने के प्रयास नए सिरे से शुरू कर दिए हैं। बताया जाता है कि गुप्ता बंधुओं ने यह पैसा कथित तौर पर सरकारी विभागों की मिलीभगत से गैरकानूनी सौदों से कमाया और फिर देश से गैर कानूनी ढंग से बाहर भेजा था। संडे टाइम्स की रिपोर्ट