सोनभद्र : छुट्टा पशुओं को नगर पंचायत ने पहुंचाया गौशाला
चोपन (सोनभद्र) : सोमवार को नगर पंचायत द्वारा वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर इधर उधर घुम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़कर कर चोपन गांव में बनाये गये गौशाला के हवाले करने का कार्य किया गया जिसमें पूरे दिन भर में लगभग एक दर्जन पशुओं को पकड़ा गया। गौरतलब है कि नगर के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर छुट्टा पशुओं के आतंक के वजह से लगातार घटनायें हो रही थी जिससे