बाराबंकी:आवारा पशुओं से परेशान है ग्रामीण, प्रशासन मौन
(जीएनएस) बाराबंकी। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ की सरकार मे आवारा पशुओं से परेशान है कोटवाधाम अरियामऊ तहसीपुर अमनियापुर मदारपुर के किसान चारों गांवो मे तकरीबन 400 साॅड और 150 गाय बछडे किसानो द्वारा उगाई गयी फसल को नष्ट कर रहे है । ब्लाक तहसील जिलाधिकारी तक के ग्रामीणो ग्राम प्रधानों ने शिकायत की किन्तु आवारा पशुओं को पकडवा कर गौशाला मे पंहुचाने का कार्य शून्य रहा । इतना