मॉडल के कपड़ों से ड्रॉ की पर्चियां निकालने पर विरोध, एटीपी को मांगनी पड़ी माफी
(जी.एन.एस) ता. 07 दुनिया भर में प्रोफेशनल टेनिस का संचालन करने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल (एटीपी) को हुए नेक्ट जेन फाइनल्स के ड्रॉ समारोह के बाद शर्मिदगी का सामना करना पड़ा और उसे इसके लिए माफी भी मांगनी पड़ी। इसकी वजह एटीपी का एक विवादास्पद फैसला रहा। ड्रॉ के दौरान निकाली जाने वाली पर्ची एटीपी ने आठ महिला मॉडलों ने कपड़ों में छुपाई थी। ड्रॉ निकालते समय इन