अयोध्या:दीपोत्सव -2019 की पूर्व संध्या पर झांकियों का किया गया रिहर्सल-विनोद कुमार पाण्डेय
25 अक्टूबर, 2019(जीएनएस)-‘दीपोत्सव-2019’ की पूर्व सन्ध्या पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जनपद अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसी क्रम में अयोध्या स्थित साकेत महाविद्यालय में शोभा यात्रा के लिए 11 सचल झांकियों का रिहर्सल किया गया। झांकियां साकेत महाविद्यालय से राम की पैड़ी सरयू घाट तक पुलिस सुरक्षा के बीच निकाली र्गइं। इन झांकियों में रावण अत्याचार/पुत्रेष्टि यज्ञ,